UP Top News Today- अलीगढ़ में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, बुलंदशहर में मायावती की जनसभा; यूपी की बड़ी खबरें

ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नुमाइश मैदान में अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलीगढ़ से पार्टी ने सांसद सतीश गौतम और हाथर

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नुमाइश मैदान में अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलीगढ़ से पार्टी ने सांसद सतीश गौतम और हाथरस से खैर विधायक व योगी सरकार में राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया है। प्रधानमंत्री दोपहर 1.50 बजे हेलीकाप्टर से अलीगढ़ पहुंचेंगे। दो बजे से 2.40 बजे तक संबोधन होगा। 2.55 बजे सफदरगंज हवाई अड्डा के लिए उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे।

loksabha election banner

आगरा में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किरावली स्थित रामवीर क्रीड़ास्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सुबह 11.40 बजे पहुंचेंगे। भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में आयोजित जनसभा में पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी शामिल होंगे।

बुलंदशहर में जनसभा करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

सिकंदराबाद में दोपहर एक बजे बसपा प्रमुख मायावती गौतमबुद्धनगर के लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।

रोड शो दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी का रोड शो आज

मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए सोमवार को प्रचार करने दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी आएंगे। रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुए अरुण गोविल के लिए चुनाव प्रचार करने उसी रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया और इसी धारावाहिक में लक्ष्मण की भूमिका निभाकर दिलों में राज कर चुके सुनील लहरी रोड शो करेंगे। शहर के विभिन्न स्थानों पर शाम तीन से छह बजे तक रोड शो चलेगा।

मुख्‍यमंत्री का गोरखपुर दौरा

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ सोमवार की शाम चार बजे गोरखनाथ मंद‍िर पहुंचेंगे, वह श्रीरुद्र महायज्ञ के पूर्णाहुति कार्यक्रम में शाम‍िल होंगे। मंगलवार की सुबह चुनाव तैयार‍ियों का जायजा लेने के ल‍िए पदाध‍िकार‍ियों संग बैठक करेंगे। दोपहर बाद चुनाव प्रचार के ल‍िए प्रस्‍थान करेंगे।

ज्ञानवापी केस

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को आदि विश्वेश्वर बताते हुए उनकी पूजा-अर्चना और राग-भोग की मांग को लेकर वाराणसी निवासी शैलेंद्र योगीराज की ओर से दाखिल मुकदमे की सुनवाई सोमवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) प्रशांत कुमार की अदालत में होगी। वाद में कहा गया है कि एसआई सर्वे के दौरान ज्ञानवापी में साक्षात शिवलिंग दिखाई पड़ा। हिंदुओं को उनकी पूजा करने का अधिकार मिलना चाहिए। अदालत ने पिछली सुनवाई में प्रतिवादियों अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद और जिला प्रशासन को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था।

राम मंद‍िर अयोध्या

राममंदिर के द्वितीय तल का निर्माण आरंभ हो गया है। पिलर्स बनाए जा रहे हैं। इसी वर्ष दिसंबर तक पूर्ण होना है राममंदिर के सभी तलों का निर्माण। वर्तमान समय में डेढ़ हजार श्रमिक कार्य कर रहे हैं।

यूपी बोर्ड: इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए बरेली, गोरखपुर क्षेत्र में परीक्षार्थी बढ़े

यूपी बोर्ड के 20 अप्रैल को घोषित हाईस्कूल के परिणाम में उनकी संख्या दी गई है जो छात्र-छात्राएं प्रयास करके हाईस्कूल अभी भी पास हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट अथवा क्रेडिट पाने के लिए आवेदन कर परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। क्षेत्रीय कार्यालय बरेली एवं गोरखपुर को छोड़ अन्य तीन क्षेत्रीय कार्यलय प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में इंप्रूवमेंट के लिए अर्ह परीक्षार्थियो की संख्या बढ़ी है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Online Fraud: इन सरकारी योजना के नाम पर बैंक एकाउंट हो रहे खाली, ऐसे दे रहे साइबर अपराधी ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम

संवाद सूत्र, राजनगर। Online Fraud: 21वीं सदी डिजिटल युग का है। मोबाईल, कम्प्यूटर के इस जमाने में डिजिटल प्लेटफॉर्म में वित्तीय लेनदेन का चलन तेजी से बढ़ा है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now